एक न्यूज़ पोर्टल के द्वारा इस बात का दावा किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने मुफ्त लैपटॉप योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से पूरे देश के विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। लेकिन जब इस बात की जड़ तक पहुंच गया तो यह पता चला कि यह बात पूरी तरह से झूठ है।
जैसे-जैसे इंटरनेट की दुनिया में तेजी आई जा रही है वैसे-वैसे गलत गतिविधियां भी बहुत तेजी से बढ़ने लगी हैं। इसी के अंतर्गत मीडिया में इस खबर को फैलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के जरिए से छात्रों को बिल्कुल फ्री में लैपटॉप मिलेगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में हर सच्चाई बताने वाले हैं। तो हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आप सारी बातों को जान सकते हैं जिससे कि आप भी ऐसे किसी झूठ के जाल में ना फंस पाएं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इंडिया टीवी के फैक्ट चेक करने पर इस खबर की क्या वास्तविकता सामने आई।
AICTE Free Laptop Yojana 2024
सोशल मीडिया पर हमें देशभर की खबरों के अलावा विदेशों की खबरें भी बहुत आसानी से और तेजी से प्राप्त हो जाती हैं। लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि फर्जी खबरें भी हम तक काफी आसानी के साथ पहुंच जाती हैं। ऐसे में जो लोग सीधे-साधे होते हैं वे ऐसी झूठी न्यूज़ को सच मान लेते हैं और जाल में फंस जाते हैं।
जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते दिनों से एक वेबसाइट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा था कि पीएम मोदी ने फ्री लैपटॉप योजना 2024 को आरंभ किया है। लेकिन जब इस खबर की सच्चाई पता की गई तो ये पता चला कि यह दवा पूरी तरह से फर्ज़ी है।
एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना को लेकर किया गया था यह दावा
तो यहां सबसे पहले हम आपको बता दें कि गूगल पर आपको पीएम योजना अड्डा नाम से एक वेबसाइट मिलेगी। इसके जरिए से एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना के बारे में खबर दी गई है। बताते चलें कि इस वेबसाइट पर यह पूरी खबर कुछ इस तरह से लिखी गई है कि कोई भी न्यूज़ पढ़ने वाला व्यक्ति धोखा खा जाए।
इसके लिए न्यूज़ की हेडलाइन भी बनाई गई है जिसमें पीएम योजना अड्डा 2024 लैपटॉप योजना लिखा गया है। साथ ही फिर यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी विद्यार्थियों को बिल्कुल मुफ्त में लैपटॉप दे रही है। लैपटॉप पाने के लिए आप सभी तुरंत आवेदन करें।
आगे खबर में यह भी कहा गया है कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी एआईसीटीई सरकार के साथ मिलकर इस योजना को संचालित कर रहा है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से निर्बल छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए निःशुल्क लैपटॉप दिया जाएगा।
लेकिन वेबसाइट पर यह जानकारी नहीं दी गई कि आवेदन की प्रक्रिया कौन सी डेट से शुरू होगी। इसके अलावा अंतिम डेट के बारे में भी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस झूठी वेबसाइट पर जो फर्जी खबर दी गई है इसका यूआरएल www.aicte-india.org है।
फैक्ट करने पर क्या पता चला
इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम तक जब यह खबर पहुंची तो पहली नजर में इस खबर की वास्तविकता को लेकर कुछ अटपटा सा लगा। इसके बाद फैक्ट चेक टीम ने यह फैसला किया कि इस खबर की जांच पड़ताल की जाएगी।
तो इसके लिए सबसे पहले इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन किया। इसके पश्चात बिल्कुल फ्री में लैपटॉप की योजना से संबंधित प्रत्येक जानकारी को ढूंढा गया परंतु कहीं पर भी कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ।
लेकिन इसी दौरान एआईसीटीई की वेबसाइट पर एक नोटिस प्राप्त हुआ जोकि इस फर्जी खबर से संबंधित था। इस नोटिस में यह कहा गया है कि देश के विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना को लेकर फर्जी खबरें फैलाई जा रही है जिनका हम खंडन करते हैं।
इसके बाद यह भी कहा गया कि कुछ ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं जिनमें यह दावा किया गया है कि एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र आवेदन कर सकते हैं। लेकिन भारत सरकार ने या फिर एआईसीटीई ने ऐसी किसी भी योजना को आरंभ नहीं किया है।
इसलिए सभी अभिभावकों को और विद्यार्थियों को हम यही सलाह देना चाहते हैं कि ऐसे धोखेबाजों से और ठगो से दूर रहें। ऐसी खबरों को बिल्कुल भी सच ना मानें और ना ही दूसरे लोगों के साथ साझा करें।
एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना की वास्तविकता
एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना को लेकर जी न्यूज पोर्टल ने इस बात का दावा किया है कि सरकार सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप दे रही है तो यह पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल सरकार ने ऐसी किसी भी योजना को शुरू नहीं किया है जिसके द्वारा छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा।
इसलिए अगर आपकी नजरों के समक्ष भी ऐसी कोई खबर आती है तो कृपया करके आप उस पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। बल्कि आप खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी ऐसी धोखेबाजी से सावधान रखें। ऐसी झूठी न्यूज़ को बिल्कुल भी दूसरों के साथ शेयर ना करें जिससे कि फर्जी खबरें वायरल ना हो पाए।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।