आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से निर्बल नागरिकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है। इसके लिए सरकार गरीब और जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करती है। इस कार्ड के माध्यम से बहुत से अस्पतालों में बिल्कुल फ्री में इलाज करवाया जा सकता है।
दरअसल यह एक बीमा योजना है जो सरकार केवल गरीब नागरिकों को ही प्रदान करती है। पर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास आयुष्मान कार्ड तो है, लेकिन इन्हें ये नहीं पता होता कि कौन-कौन से अस्पतालों में फ्री में इलाज करवाया जा सकता है। इस वजह से ऐसे लोग अपने कार्ड का उचित उपयोग नहीं कर पाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट की समस्त जानकारी देंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको फिर आसानी के साथ यह समझ में आ जाएगा कि आप अपने आयुष्मान कार्ड से कैसे और कौन-कौन से अस्पतालों में फ्री में इलाज करवा सकते हैं।
Ayushman Card Hospital List 2024
आयुष्मान कार्ड योजना एक जानी-मानी बीमा योजना है जिसको केंद्र सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है। योजना के माध्यम से देश के गरीब नागरिकों को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है इन्हें इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
इस तरह से अपने आयुष्मान कार्ड का उपयोग करते हुए गरीब नागरिक श्रेष्ठ अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं। इस कार्ड से ऐसे लोगों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा है जो आर्थिक रूप से निर्बल हैं। तो आयुष्मान कार्ड का प्रयोग करके जहां आप उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं तो साथ में चिकित्सा के खर्चों से भी राहत प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ
अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवाना है लेकिन इससे पहले आप जानना चाहते हैं कि इस कार्ड को प्राप्त करके आपको कौन-कौन से लाभ मिल सकते हैं तो इसके बारे में जानकारी निम्नलिखित दी गई है :-
- हर पात्रता रखने वाले गरीब परिवार को सरकार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देती है। इस प्रकार से गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने के लिए यह कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
- आयुष्मान कार्ड धारक देश के प्राइवेट और सरकारी दोनों ही अस्पतालों में बिल्कुल फ्री में किसी भी बीमारी का बेहतर उपचार करवाने की सुविधा प्राप्त करते हैं।
- जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है इन्हें कैशलेस और साथ में पेपरलेस लेन-देन सुविधा का लाभ मिलता है। यानी कि आपको अपने चिकित्सा के बिलों को जमा करने के लिए अस्पताल से सीधे संपर्क नहीं करना होता है।
- आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत आप अपने कार्ड का उपयोग पूरे देश में कहीं भी कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोग जो आए दिन यात्रा पर जाते हैं या फिर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जिन्हें इलाज की जरूरत पड़ती है तो इनके लिए यह कार्ड काफी ज्यादा फायदेमंद है।
आयुष्मान कार्ड के तहत कवर किए गए रोग
- कैंसर रोग – कई प्रकार के कैंसर का इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
- मानसिक स्वास्थ्य इलाज – मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कई तरह की बीमारियों का उपचार किया जाता है।
- प्रसूति और नवजात शिशु संबंधी उपचार – गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सारी सुविधाएं दी जाती हैं और साथ ही नवजात शिशुओं को भी स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के इलाज उपलब्ध कराए जाते हैं।
- हृदय का इलाज – दिल से जुड़ी हुई कई तरह की बीमारियों का इलाज कवर किया जाता है।
- ऑर्थोपेडिक रोग का उपचार – ऐसे लोग जो हड्डियों और जोड़ो से जुड़ी हुई समस्याओं से परेशान हैं इन्हें उचित उपचार दिया जाता है।
- कटने और जलने से जुड़े हुए रोग का इलाज – गंभीर जलने और कटने का उत्कृष्ट उपचार प्रदान किया जाता है।
- न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का इलाज – तंत्रिका तंत्र से संबंध रखने वाली कई तरह की बीमारियों का इलाज करवाने की सुविधा दी जाती है।
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे शुरुआत में आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब यहां पर आपको होम पेज पर जाकर फाइंड हॉस्पिटल का विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको दूसरे पेज पर भेजा जाएगा जहां पर आपको कुछ जानकारी जैसे अपना राज्य, जिला, अस्पताल का प्रकार, अस्पताल का नाम इत्यादि लिख देना है।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके फिर सर्च वाला बटन दबाना है।
- आपके सामने बहुत सारे हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी और इस सूची में आप उस अस्पताल को चुन सकते हैं जहां से आप इलाज करवाना चाहते हैं।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।