जिस प्रकार हमारे देश में किसानों को समय-समय पर आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया था ठीक इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के लिए सीएम किसान कल्याण योजना को शुरू किया गया।
अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के किसान है और आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है तो निश्चित ही आपको भी सीएम कल्याण योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको सीएम किसान कल्याण योजना की विस्तृत जानकारी देखने को मिलने वाली है जिसे आप ध्यान से पढ़ें।
वर्तमान समय में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के लगभग 80 लाख से भी अधिक किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे उन्हें कृषि संबंधी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
CM Kisan Kalyan Yojana
सीएम किसान कल्याण योजना के माध्यम से जिन किसानों को लाभ प्राप्त होगा उन्हें सालाना ₹12000 की वित्तीय राशि बैंक खातों में प्राप्त होने लगेगी क्योंकि इस योजना के माध्यम से केवल ऐसे किसानों को लाभ दिया जाता है जिन्हें पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है।
यदि आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है तो आपको इस हिसाब से 6000 रुपए प्रतिवर्ष पीएम किसान योजना का लाभ और 6000 सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ मिलाकर 12 हजार रुपए हो जाते है। इस योजना के लाभ के लिए मध्य प्रदेश राज्य के किसानों को सबसे पहले तो इस योजना का आवेदन पूरा कर लेना है जिसकी जानकारी आर्टिकल में उपलव्ध हैं।
सीएम किसान कल्याण योजना के लाभ
- सीएम किसान कल्याण योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी पात्र किसानों को लाभ दिया जाएगा।
- पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में योजना के माध्यम से ₹6000 प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
सीएम किसान कल्याण योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश के किसानों को ही पात्र माना जाएगा।
- आवेदक किसान के पास में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है।
- आवेदक किसान 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए।
- सबसे महत्वपूर्ण आवेदन करने वाले किसान का पीएम किसान योजना में पंजीकृत होना जरूरी है।
सीएम किसान कल्याण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- भूमि संबंधित दस्तावेज आदि।
सीएम किसान कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद में आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल ले।
- एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपने हस्ताक्षर करें एवं पासपोर्ट साइज फोटो को लगा दे।
- इसके बाद अन्य आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही दर्ज करें।
- अब आप सभी उपयोगी दस्तावेजो को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न कर दें।
- इसके बाद में आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म ग्राम पटवारी के यहां जमा करना होगा।
- पटवारी के द्वारा आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।