महंगाई भत्ते को लेकर काफी ज्यादा दुविधा बनी हुई है। दरअसल सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा या फिर इसमें तेजी आएगी।
लेकिन इस बारे में जब तक सरकार की तरफ से कोई सूचना जारी नहीं की जाती तब तक कुछ भी साफ नहीं होगा। बताते चलें कि अभी जनवरी से लेकर मई तक के आंकड़े आ गए हैं जिससे यह निश्चित होगा कि केंद्रीय कर्मचारियों को डीए कितना मिलेगा।
यदि आप भी एक सरकारी कर्मचारी हैं और आपको डीए हाइक लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं। आज हम उन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर रोशनी डालेंगे जिसके कारण डीए में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही हम बताएंगे कि डीए शून्य होगा या फिर इसमें वृद्धि की जाएगी।
DA Hike Latest News
बहुत लंबे समय से यह चर्चा हो रही है कि जब डीए 50% तक हो जाएगा तो इसके पश्चात इसे जीरो किया जाएगा। इसके तहत इस साल 1 जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते को जीरो किए जाने की खबरें आ रहीं थीं।
इस प्रकार से ऐसी चर्चाएं थीं कि जब डीए 50 फीसदी पहुंच जाएगा तो इसे शून्य करके फिर बेसिक वेतन के साथ मर्ज किया जाएगा। तो ऐसे में जुलाई का महीना खत्म हो चुका है परंतु केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कुछ ज्यादा अच्छी खबर सुनने में नहीं आ रही है।
दरअसल जनवरी 2024 से सरकारी कर्मचारियों को डीए 50% मिल रहा है पर इसे अभी तक जीरो नहीं किया गया है। इस प्रकार से जुलाई का महीना बीत गया है और अब यह गणना आगे भी चलती रहेगी।
सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को शून्य किए जाने की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि पिछले साल सातवें वेतन आयोग के तहत डीए को बेसिक सैलरी के साथ मर्ज किया था। लेकिन ऐसा कोई रूल नहीं है कि इसे इस वर्ष भी मूल वेतन के साथ मिलाया जाएगा।
वैसे नियम के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50% पहुंचता है तो तब एचआरए को रिवाइज किया जाता है। इसी वजह से इस बारे में काफी दिनों से चर्चा आरंभ हो गई थी। पर सरकार ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि महंगाई भत्ते को जीरो करके बेसिक सैलरी के साथ मर्ज किया जाएगा या नहीं।
क्या महंगाई भत्ता होगा जीरो
जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी तक सरकार ने महंगाई भत्ते को जीरो करने को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की है। ऐसे में महंगाई भत्ते को शून्य नहीं किया जाएगा और इस तरह से इसकी जो कैलकुलेशन है वह यूं ही आगे चलती रहेगी।
पिछले साल डीए को जीरो इसलिए किया गया था क्योंकि तब बेस ईयर को बदला गया था। अगर मौजूदा समय की बात करें तो इस साल बेस ईयर में बदलाव करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इसलिए सरकारी कर्मचारी और केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50% की दर से अब आगे बढ़ता रहेगा। इसे सरकार शून्य नहीं करेगी क्योंकि यदि ऐसा होता तो इसके बारे में आधिकारिक घोषणा जरूर की जाती।
इस साल डीए बढ़ेगा बहुत कम
महंगाई भत्ते को बढ़ाते समय एआईसीपीई के इंडेक्स के नंबर को देखा जाता है। ऐसे में जनवरी के महीने से लेकर जून 2024 तक के आंकड़ों को देखते हुए महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाएगा। इस प्रकार से अब इन आंकड़ों के द्वारा यह तय होगा कि जुलाई 2024 को सरकारी कर्मचारियों को कितना डीए सरकार देने वाली है।
इस तरह से अगर हम एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर पर नजर डालें तो जनवरी से लेकर मई माह तक के इंडेक्स के आंकड़े आ गए हैं जो कुछ इस तरह से हैं :-
- इस वर्ष 2024 जनवरी के माह में एआईसीपीई-आईडब्ल्यू आंकड़ा 138.9 नंबर पर पहुंच गया था। इसलिए तब डीए में 50.84% वृद्धि कर दी गई थी।
- इस गणना के अनुसार फरवरी में इंडेक्स के नंबर 139.2 अंक रहे थे और तब हमें डीए में 51.44% का इजाफा देखने को मिला।
- तो फिर साल 2024 के मार्च महीने में एआईसीपीई के आंकड़े 138.9 हो गए थे। इसके अंतर्गत डीए में 51.95% तक बढ़ोतरी हुई है।
- इस कैलकुलेशन के चलते अप्रैल के महीने में यह आंकड़े 139.4 अंक तक गिने गए थे और फिर इस माह में डीए में 52.43% तक इजाफा हुआ।
- इस प्रकार से मई में एआईसीपीई नंबर 139.9 अंक पर पहुंच गए थे। तो तब डीए 52.91 तक हो गया है।
डीए में कितने की जाएगी वृद्धि
वैसे तो सरकार ने अभी तक इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार महंगाई भत्ता अब सिर्फ 3 प्रतिशत तक ही बढ़ाया जाएगा।
अगर ऐसा हो जाता है तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों को डीए 53% के अनुसार मिलेगा और यह जीरो नहीं होगा। बताते चलें कि एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े देखते हुए यह निश्चित है कि महंगाई भत्ते का जो स्कोर है वह इस समय 52.91% पहुंच गया है।
इस प्रकार से ट्रेड के अनुसार जून के आंकड़े जब आ जाएंगे तो तब यह अंक 53.29% पर पहुंच जाएंगे। तो यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महंगाई भत्ता 50% से फिर 53% तक पहुंच जाएगा।
तो इस तरह से महंगाई भत्ते में इजाफा करते समय एआईसीपीआई इंडेक्स की कैलकुलेशन को काफी महत्व दिया जाता है। दरअसल इसके दिए गए आंकड़ों के अनुसार ही यह तय किया जाता है कि महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों का भत्ता कितने प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए।
डीए वृद्धि को लेकर कब होगी घोषणा
महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर अभी सरकार ने घोषणा नहीं की है। ऐसे में संभावना है कि सितंबर या फिर अक्तूबर के महीने में इसका ऐलान किया जाए। हालांकि यह भत्ता जुलाई महीने से ही लागू माना जाएगा और जो बीच के माह का भुगतान होगा इसे कर्मचारियों को एरियर के तौर पर प्रदान किया जाएगा।
इस प्रकार से सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत कर्मचारी के महंगाई भत्ते को निर्धारित करने में जनवरी से लेकर जून 2024 तक के इंडेक्स के आंकड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। तो अब विशेषज्ञों के अनुसार महंगाई भत्ता 53% बढ़ जाएगा।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।