DA Hike Latest News Today: कर्मचारियों के लिए आ गई बड़ी खबर, यहाँ देखें समूर्ण जानकारी

वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा श्रमिकों एवं विशेष तौर पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सहायता देने के उद्देश्य के साथ में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है और यह महत्वपूर्ण प्रयास परिवर्तनशील महंगाई भत्ते (वीडीए) को संशोधित करके न्यूनतम मजदूरी की दर में वृद्धि करने को लेकर घोषणा की गई है।

केंद्र सरकार के द्वारा वीडीए को लेकर श्रमिकों को जीवन यापन में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसी उद्देश्य के साथ में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सरकार का उद्देश्य श्रमिकों को जीवनयापन हेतु बढ़ती लागत का सामना करने में सहायता करना है।

DA Hike Latest News Today

जैसा कि आपको पता होगा कि केंद्रीय क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के भीतर अनेक प्रकार के मजदूरी कार्य होते हैं जैसे की, माल लादने और उतारने, भवन निर्माण, घर की देख-भाल करने, खनन,चौकीदार या प्रहरी, शोधन, सफाई,तथा कृषि आदि कार्य होते है। इन्ही केंद्रीय क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में श्रम कर रहे श्रमिकों को संशोधित मजदूरी दरों से लाभ प्राप्त होगा।

हालांकि अभी नई वेतन दरें 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी भी होने वाली है और आपको बताते चलें कि इसकी पहले श्रमिकों का अप्रैल 2024 में अंतिम संशोधन किया गया था। इसके अतिरिक्त न्यूनतम मजदूरी दरों का वर्गीकरण कौशल स्टार के आधार पर होता है जो कुशल, अर्ध-कुशल, अकुशल एवम अत्यधिक कुशल और साथ में भौगोलिक क्षेत्र – ए, बी तथा सी के आधार पर वर्गीकृत हो जाता है।

नई वेतन दर संशोधन

संशोधन के बाद में हैं अकुशल कार्यक्षेत्र होते हैं जैसे शोधन, माल लादने, निर्माण और सफाई के कार्य में मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए क्षेत्र “ए” में न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रति दिन यानी की 20,358 रुपये प्रति माह होगी वही अर्ध-कुशल के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रति दिन और 22,568 रुपये प्रति माह होगी।

कुशल एवम अत्यधिक कुशल मजदूरी दर

इसके अतिरिक्त कुशल कर्मी, लिपिक और बिना हथियार वाले चौकीदार या प्रहरी का कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रतिदिन 954 रुपये दिए जाएंगे और इस आधार पर 24,804 रुपये प्रति माह प्राप्त होंगे जबकि अत्यधिक कुशल और हथियार के साथ चौकीदार या प्रहरी पर कार्यरत श्रमिक को 1,035 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 26,910 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

औद्योगिक श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में प्रतिवर्ष 6 महीने की औसत वृद्धि के आधार पर दो बार परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है। वर्ष में जो दो बार परिवर्तनशील महंगाई भत्ता जो संशोधित होता है वह 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से प्रभावित होते हैं।

विभिन्न प्रकार के कार्य श्रेणियां एवं क्षेत्र के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दर से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी को भारत सरकार की मुख्य श्रम आयुक्त की ऑफिशल वेबसाइट clc.gov.in पर अधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराया गया है जिसमे संबंधित जानकारी का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram