केंद्र सरकार के द्वारा गरीब पात्र परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को चलाया जा रहा है ठीक इसी क्रम में हरियाणा सरकार के द्वारा भी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को संचालित किया जा रहा है और अब इसमें विस्तार भी किया गया है।
वर्तमान समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना का विस्तार किया गया है और इस आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त प्लाट प्रदान किए जाएंगे। अगर आप भी हरियाणा के मूल निवासी हैं और आपके पास भी बीपीएल कार्ड है तो निश्चित ही आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम नागरिकों को उसका रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा जिससे वह ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकेंगे और रजिस्ट्रेशन कैसे पूरा करना है उसकी जानकारी आर्टिकल में बताई गई है इसलिए आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Free Plot Scheme
सभी को फ्री में प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में विस्तार किया है और इसके माध्यम से गरीब पात्र परिवारों को फ्री में प्लाट दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस योजना का आवेदन केवल हरियाणा राज्य के मूल निवासी जो सभी पात्रता रखते हैं वही कर पाएंगे।
हरियाणा राज्य के मूल निवासियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट hfa.haryana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर लेना है। हालांकि आपके आवेदन जल्द करना होगा क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।
इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें लाभार्थियों को फ्री में प्लाट प्राप्त होने के साथ-साथ बाद में आवास निर्माण हेतु लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि गरीब पात्र परिवारों को आवास निर्माण करवाने में समस्या का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना को विस्तार देते हुए राज्य के सभी पात्र गरीब परिवारों को प्लाट उपलब्ध करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। आपको बताते चले की सत्र 2024 से लेकर 2027 तक की समय अवधि में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार हेतु अनुमानित परियोजना लागत 2,950.86 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत केवल हरियाणा के स्थाई निवासी पात्र माने जाएंगे।
- इसके अलावा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जिनके पास पक्का मकान नहीं है वह पात्र होंगे।
- आवेदक के द्वारा किसी सरकारी योजना के माध्यम से पहले से प्लाट न प्राप्त हो।
- वही आवेदन करने वाले की वार्षिक आय 1.80 हजार या इससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी बीपीएल परिवार पात्र होंगे।
कितने गज का मिलेगा प्लॉट
जो नागरिक जानना चाहते हैं कि हरियाणा सरकार की द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कितने गज का प्लाट दिया जाता है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 50 एवं 100 वर्ग गज का प्लाट उपलब्ध करवाती है।
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को महा ग्राम पंचायतो में 50 वर्ग गज एवं सामान्य पंचायतो में 100 वर्ग गज के आवासीय प्लाट उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा लाभार्थियों को आवास निर्माण करवाने के लिए बैंक से ₹6 लाख तक के लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
परिवार पहचान-पत्र होना अनिवार्य
आप सभी नागरिकों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी है इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र के साथ में आवेदक का मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
क्योंकि जब आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे तो रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाती है इसलिए आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन हेतु आप हाउसिंग फॉर ऑल के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आप ध्यान से चेककरें।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज करना है।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करना है
- अब आपको कंप्लीट वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन को पूरा कर ले।
- इस तरह आसानी से आपका मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना का आवेदन पूरा हो जाएगा।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।