अगर आपने केंद्र सरकार की पीएम उज्जवला योजना के जरिए से गैस कनेक्शन प्राप्त किया है तो आपको साल भर में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त होती है। बताते चलें कि गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको बहुत ही सरल सी प्रक्रिया को ऑनलाइन अपनाना होता है।
आप अपने स्मार्ट मोबाइल फोन का उपयोग करके यह जान सकते हैं कि आपको योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो रहा है या फिर नहीं। दरअसल यह सब्सिडी धनराशि केवल ऐसे लोगों को ही दी जाती है जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
अगर आपको भी अभी तक नहीं पता कि आप कैसे गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं तो आपकी समस्या का समाधान आज हम लेकर आए हैं। हम आज आपको विस्तार से बताएंगे कि किस तरह से आप एलपीजी गैस सब्सिडी को ऑनलाइन जांच कर सब्सिडी के स्टेटस को पता कर सकते हैं।
Gas Subsidy Check
देशभर की जिन महिलाओं ने पीएम उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन प्राप्त किया है तो इन्हें गैस सब्सिडी प्राप्त होती है। जानकारी के लिए बताते चलें कि वर्ष भर में आपको 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा दिया जाता है।
इस प्रकार से स्कीम के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 300 रूपए तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलती है। तो अगर आपने भी पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस का कनेक्शन लिया है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सब्सिडी के स्टेटस को चेक करना चाहिए।
गैस सब्सिडी के लिए आवश्यक पात्रता
इस योजना के अंतर्गत गैस सब्सिडी का फायदा केवल ऐसे व्यक्तियों को ही दिया जाता है जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं जैसे :-
- गैस सब्सिडी हेतु केवल महिलाएं ही योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकती हैं।
- आवेदन देने वाली महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी जरूरी है।
- महिला अनिवार्य रूप से बीपीएल परिवार से संबंध रखती हो।
- उम्मीदवार महिला के पास बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड भी होना बहुत जरूरी है।
- घर में परिवार के किसी भी दूसरे सदस्य के नाम से गैस कनेक्शन ना हो।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से भी लिंक होना आवश्यक है।
एलपीजी गैस सब्सिडी किन्हें प्राप्त होती है
अगर आप एलपीजी गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आधार को अपने एलपीजी गैस कनेक्शन से जोड़ना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो तब आपको गैस सब्सिडी का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
यहां आपको हम बताते चलें कि इसके लिए आप पहल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार को एलपीजी से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करवाना होता है।
अपना आधार जमा करने हेतु आपको अपनी गैस वितरण कंपनी के पास एसएमएस भेजना होता है। इसके अलावा आप कंपनी के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करके अपने फोन नंबर को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
यदि आप सफलतापूर्वक अपना मोबाइल नंबर एलपीजी से पंजीकृत कर लेते हैं तो ऐसे में आपको सब्सिडी राशि का लाभ मिलना आरंभ हो जाता है। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन महिलाओं ने उज्ज्वला योजना के द्वारा गैस कनेक्शन प्राप्त किया है सिर्फ इन्हें ही पात्र माना जाता है।
गैस सब्सिडी मोबाइल और बैंक से चेक
गैस सब्सिडी चेक आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा भी बहुत सरल तरीके के साथ कर सकते हैं। यहां आपको बताते चलें कि जब आपको सब्सिडी का पैसा बैंक में ट्रांसफर किया जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है। लेकिन यह एसएमएस आपको केवल उस मोबाइल पर प्राप्त होगा जो आपने रजिस्टर्ड कराया होगा।
इस तरह से प्राप्त होने वाले एसएमएस के माध्यम से भी आप जान सकते हैं कि आपको सरकार सब्सिडी दे रही है अथवा नहीं। इसके अलावा आप अपने बैंक जाकर भी संबंधित अधिकारी से अपने खाते का विवरण पता कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि आपको अब तक कितनी गैस सब्सिडी मिली है।
गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- यहां पर होम पृष्ठ पर आपको उस कंपनी का चयन कर लेना है जिसका सिलेंडर आप उपयोग करते हैं।
- इतना करते ही आपके सामने एक बिल्कुल नया पेज आएगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए जाएंगे।
- यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो ऐसे में आपको साइन अप का विकल्प चुनकर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन आएगा आपको इसे दबा देना है।
- इसके तुरंत बाद ही आपकी स्क्रीन पर आपकी समस्त सब्सिडी की डिटेल प्रदर्शित होकर आ जाएगी।
- यहां पर आप गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको कितनी सब्सिडी की धनराशि प्राप्त हुई है।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।