Gold Silver Price Today: सस्ता हो गया सोना चांदी, नए रेट जारी

बीते सोमवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है और बताओ मैं ऐसी जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि सोमवार को सोने का रेट 71378 रुपए तक आ गया था वही सोने का रेट भी गिरकर 81480 रुपए प्रति किलो तक देखने को मिला था।

यदि आप भी भविष्य में सोना खरीदना चाह रहे हैं तो जरा रुकिए और अपने शहर से संबंधित सोने एवं चांदी का रेट देख लीजिए उसके बाद ही आप सोने एवं चांदी की खरीदारी करें।

इसके अलावा इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको सोना एवं चांदी खरीदने के समय क्या देखने की आवश्यकता होती है जिसके कारण आपको यह पता लग सके कि आपको खरीदने वाले सोने में शुद्धता कितने फ़ीसदी प्राप्त हो रही है और इसके लिए आर्टिकल ध्यान से पढ़े।

सोने का रेट राज्यानुसार

सभी शहरों में सोने के भाव इस प्रकार हैं:

शहर22 कैरेट (₹)24 कैरेट (₹)18 कैरेट (₹)
चेन्नई66,69072,76054,630
मुंबई66,69072,76054,630
दिल्ली66,84072,91054,690
कोलकाता66,69072,76054,560
अहमदाबाद66,74072,81054,610
जयपुर66,84072,81054,690
पटना66,74072,81054,610
लखनऊ66,84072,91054,690
गाजियाबाद66,84072,91054,690
नोएडा66,84072,91054,690
अयोध्या66,84072,91054,690
गुरुग्राम66,84072,91054,690
चंडीगढ़66,84072,91054,690

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता जिसके तहत 24 कैरेट का हॉलमार्क अंक 999, 23 23 कैरेट का हॉलमार्क अंक 958 और 22 कैरेट का हॉलमार्क अंक 916 और 21 कैरेट पर 875 एवं 18 कैरेट पर हॉलमार्क अंक लिखा होता है। आप सभी हॉलमार्क के आधार पर सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

गोल्ड हालमार्क क्या है

जैसा कि आपको पता हो सकता है कि आभूषण बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही उपयोग किया जाता है और इस गोल्ड में 91.6 फ़ीसदी तक की शुद्धता देखने को मिलती है वही इसमें मिलावट करके इसकी शुद्धता 89% या 90 फ़ीसदी तक कर दी जाती है और से 22 कैरेट जितना बता कर ही इसे बेच दिया जाता है।

यदि आप कभी भी सोने के आभूषण खरीद रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसके हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर लेना चाहिए इसे हम उदाहरण के तौर पर समझ रहे हैं।

  • गोल्ड का हॉलमार्क 375 है तो इस गोल्ड में गोल्ड की शुद्धता 37.5 की रहेगी
  • वहीं गोल्ड 585 हॉलमार्क के कारण उसमें शुद्धता 58.5 फ़ीसदी की होगी।
  • 750 हॉलमार्क होने पर उसमें सोने की शुद्धता 75 फ्ट की रहेगी।
  • 990 हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता 99 फ़ीसदी तक की रहेगी।
  • इसके अलावा यदि हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 तक खरा रहेगा।

Leave a Comment

Join Telegram