हमारे देश के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है और इन्हीं सुविधाजनक योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। हम आप सभी को बता दे कि यह योजना बहुत समय से निरंतर सफलतापूर्वक संचालित होती आ रही है एवं इसके माध्यम से पात्र परिवारों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
बीते समय ही सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है जिसकी जानकारी आज हम आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के स्थाई नागरिक हैं तो आपको भी इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी होना जरूरी है।
LPG Free GAS Cylinder
एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिससे राज्य के लाभार्थी परिवारों को लाभ दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास के द्वारा राज्य के करोड़ों लाभार्थियों को लाभ प्राप्त होगा।
वर्तमान समय तक पीएम उज्जवला योजना के माध्यम से 9 करोड़ से भी अधिक परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा चुका है एवं वर्तमान समय में भी इस योजना को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इसके अलावा योजना में उपलब्ध कराई जाने वाली सब्सिडी की राशि में भी वृद्धि की गई है जिसे आपको आर्टिकल में बताया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी बीते वर्ष नवंबर माह में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी जिसके अंतर्गत उनके द्वारा कहा गया था।
उत्तर प्रदेश राज्य में संबंधित योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को एक वर्ष में दो बार निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे और यह एलपीजी गैस दीपावली एवं होली के त्योहार पर प्राप्त होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के योजना से संबंधित लाभार्थियों को मार्च महीने में होली के त्योहार पर एक बार निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिए गए हैं अब इसके बाद में दीपावली के त्यौहार आने पर एक बार पुनः राज्य सरकार के द्वारा निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
एलपीजी फ्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ केवल ऐसे लाभार्थियों को मिलने वाला है जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्टर्ड है एवं वह उत्तर प्रदेश की निवासी भी होने चाहिए। इसके अलावा सभी लाभार्थियों का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है ताकि उन्हें संबंधित लाभ में कोई रुकावट ना हो।
आप सभी उत्तर प्रदेश निवासियों की जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय तक संबंधित योजना के लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ तक पहुंच चुकी है जो राज्य के गरीब नागरिकों को राहत प्रदान कर रही है।
एलपीजी फ्री गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी जिसका उद्देश्य साफ था कि देश के गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन प्राप्त हो जिससे उन्हें रशोइ संबंधी सहायता मिले
इस योजना का उद्देश्य लाभार्थी परिवारों को धुएं से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्त करना है और सभी गरीब परिवारों को कम लागत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना है।
केंद्र सरकार का योगदान
अगर हम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के योगदान की बात करें तो इसमें केंद्र सरकार का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि गैस सिलेंडर पर पहले जो सब्सिडी ₹200 की प्राप्त होती थी।
वह वर्तमान में बड़ा कर ₹300 की कर दी गई है और यह 100 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी बीते वर्ष 2023 के अक्टूबर ने ही जोड़ी गई है।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।