Old Pension Scheme 2024: OPS दोबारा लागू होगी या नहीं? आ गया नया फैसला

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सरकार से अक्सर पूछा जाता है कि क्या इसे लागू किया जाएगा या फिर नहीं। दरअसल सरकारी कर्मचारी भी चाहते हैं कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए। लेकिन सरकार कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे नहीं लेना चाहती।

यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अभी 22 जुलाई 2024 को सरकार से एक बार फिर ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सवाल पूछा गया। ‌तो अब आपके मन में भी जिज्ञासा होगी कि आखिर सरकार ने क्या उत्तर दिया होगा।

बताते चलें कि ओपीएस को लेकर लगातार बातें होती रही हैं और आज हम आपको सारी बातें स्पष्ट रूप से बताने वाले हैं। तो सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको यह पोस्ट पूरा अंत तक पढ़ते रहना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर क्या कहा है।

Old Pension Scheme 2024

सदन में आए दिन ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बातें चलती रहती हैं। ऐसा ही अभी 22 जुलाई 2024 को सोमवार के दिन भी हुआ जब बजट सत्र को शुरू किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस लोकसभा सांसद श्री प्रणिति सुशील कुमार शिंदे ने सरकार से इस दौरान कुछ सवाल किए थे।

सोलापुर कांग्रेस लोक सभा सांसद ने पूछा कि पुरानी स्कीम को लेकर सरकार किस निर्णय पर पहुंची है। क्या इसे फिर से लागू किया जाने वाला है। इसके अलावा इन्होंने यह भी पूछा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जो पेंशन 2013 के बाद से दी जा रही है इसका राज्यवार डाटा उपलब्ध कराया जाए। तो इन सब प्रश्नों के उत्तर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित रूप में दिए हैं।

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सरकार की राय

पुरानी पेंशन स्कीम योजना को लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उत्तर दिया है कि सरकार ने अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर इस समय किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। इसलिए मौजूदा समय में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं किया जाएगा।

तो इस तरह से संसद में कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे के पूछे गए प्रश्न का उत्तर देकर सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। तो यह स्पष्ट हो गया कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लाने के लिए अभी कोई भी विचार नहीं कर रही है।

असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए पेंशन पर सरकार का जवाब

सांसद प्रणिति ने सरकार से यह सवाल किया था कि 2013 से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को दी जाने वाली पेंशन का कोई आंकड़ा है? तो इसके उत्तर में वित्त राज मंत्री श्री पंकज चौधरी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, गरीबों के लिए अटल पेंशन योजना को आरंभ किया गया है।

वित्त राज मंत्री ने कहा कि एपीवाई योजना को 2015 में शुरू किया गया है।‌ इसके अंतर्गत पात्रता रखने वाले नागरिक जिनकी उम्र 18 से लेकर 40 साल तक है किसी बैंक या फिर डाकघर में बचत खाता शुरू कर सकते हैं। लेकिन जो लोग इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं इन्हें इस योजना के अंतर्गत साल 2022 से लाभ देने बंद कर दिए गए हैं।

इस प्रकार से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और वंचितों को गारंटीड योजना का लाभ मिलता है। इससे गरीब मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा का आभास भी होता है और इनका जीवन भी उचित प्रकार से गुजरता है।

अटल पेंशन योजना के तहत लाभ 2024

वित्त राज्य मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अटल पेंशन योजना में जो व्यक्ति शामिल होते हैं इन्हें एक राशि जमा करनी होती है। इसके लिए व्यक्ति अपनी आयु के अनुसार एक महीने में, 3 महीने या में या फिर 6 महीने में अंशदान कर सकते हैं।

फिर जब व्यक्ति 60 साल की उम्र तक पहुंच जाएगें तो तब मृत्यु होने तक, हर महीने जमा की गई राशि के आधार पर 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए मिलते हैं। इतना ही नहीं साल 2035 से अटल पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन लाभ भी दिए जाने की संभावना है।

योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी

संसद में वित्त राज्य मंत्री ने आगे बताया कि साल 2019 में वृद्धावस्था को कवर करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र होने पर वृद्धो को हर महीने 3000 रूपए की राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। ‌

ऐसे श्रमिक जिनकी उम्र 18 साल लेकर 40 साल तक है और जिनकी हर महीने की तनख्वाह 15000 रुपए या इससे भी कम है तो इन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलता है। इसके अंतर्गत लाभ लेने के लिए जरूरी है कि ईपीएफओ/ ईएसआईसी/ एनपीएस के सदस्य नहीं होने चाहिएं। इस योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था इसलिए इसका जो पहला भुगतान है वह 2039 में आरंभ होगा।

तो इस प्रकार से 22 जुलाई 2024 को संसद में वित्त राज्य मंत्री ने कांग्रेस सांसद के द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए। आप इन जवाबों से अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर इस समय क्या सोच रही है।

Leave a Comment

Join Telegram