घर की बिजली करनी है फ्री, पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा

वर्तमान समय में बिजली उपकरणों का उपयोग अधिक मात्रा में किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप बिजली बिल भी लगातार बढ़कर ही आता है। यदि आप रूम हीटर गीजर एवं एसी जैसे अत्यधिक बिजली की खपत करने वाले उपकरणों का उपयोग करते हैं तो निश्चित ही आपका भी बिजली का बिल बहुत अधिक होगा।

अगर आप भी बिजली बिल से राहत प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पतंजलि के 5 किलो वाट की सोलर पैनल सिस्टम को लगवा सकते हैं और आपके लिए बिजली सुविधा के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। अगर आपको भी बिजली बिल की बचत करनी है तो आपके लिए सोलर सिस्टम एक शानदार विकल्प हो सकता है।

पतंजलि 5 किलो वाट के सोलर सिस्टम से आप घर की सभी बिजली संबंधित जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यदि आपके घर पर भी बिजली की अत्यधिक खपत होती है तो आपको भी 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। सोलर सिस्टम का उपयोग करने से आप अपने पैसे की बचत कर सकते हैं। पतंजलि 5 किलो सोलर पैनल सिस्टम से संबंधित जानकारी आर्टिकल में मौजूद हैं।

Patanjali 5 Kw Solar Panel

पतंजलि 5 किलो वाट के सोलर सिस्टम ऑनग्रिड और ऑफग्रिड दो प्रकार के होते है। इन सोलर सिस्टम के तहत ऑनग्रिड सिस्टम की कुल लागत की बात करें तो यह है 242000 तक की होती है वही इस सोलर पैनल के अंतर्गत सोलर इनवर्टर के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी सम्मिलित होती हैं।

वही ऑफग्रिड सिस्टम ऑनग्रिड सिस्टम की लागत की अपेक्षा अधिक महंगा होता है जिसकी कीमत लगभग 375000 की होती है और उसके साथ में बैटरी बैकअप भी सम्मिलित होता है। यह सोलर सिस्टम बिजली कटौती के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।

सोलर पैनल कार्य और वारंटी

सोलर पैनल के अंतर्गत उपयोग होने वाला फोटोवोल्टिक सेल सूर्य की ऊर्जा को दृष्टि धारा में परिवर्तित करने का कार्य करता है। पतंजलि के सोलर पैनल दो प्रकार के होते है जो मोनो PERC और पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के होते हैं। पतंजलि सोलर पैनल के अंतर्गत संबंधित कंपनी 10 साल की उत्पादन वारंटी 25 साल की प्रदर्शन वारंटी प्रदान करती है और यही वारंटी इसकी विश्वसनीयता को प्रदर्शित करती है।

सोलर पैनल और इन्वर्टर की कीमत

सोलर सिस्टम के अंतर्गत सोलर पैनल सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है और पतंजलि के सोलर पैनल समानता है दो प्रकार के हैं जिसमे एक है मोनो PERC और दूसरा पॉलीक्रिस्टलाइन है। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत की बात करें तो यह लगभग 150000 रुपए तक का हो सकता है वही मोनो PERC पैनल की कीमत 1,75,000 रुपये तक भी हो सकती।

सोलर पैनल सूर्य की किरणों के माध्यम से बिजली उत्पन्न करते हैं और सोलर पैनल इस बिजली को उपयोगी बनाने के लिए दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में परिवर्तित कर देता है।पतंजलि का 5 KVA सोलर इन्वर्टर जो ऑनग्रिड सिस्टम में उपयोग होता है और यह आपको 62000 तक का प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा ऑफग्रिड सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर मात्र आपको ₹50000 का प्राप्त होगा जिसकी तकनीक MPPT का उपयोग करती है।

सरकारी सब्सिडी और बचत

वर्तमान समय में भारत सरकार के द्वारा सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाती है जिसके अंतर्गत 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको 78000 तक की सब्सिडी सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकता है जिसके परिणाम स्वरुप आपको सोलर सिस्टम लगवाने में कुल लागत में राहत प्राप्त होगी जिससे सोलर सिस्टम लगवाना अब और भी आसान हो जाएगा।

इसके अलावा पतंजलि का 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपका बिजली बिल का खर्च भी बहुत कम कर देगा और इसके साथ में यह सोलर सिस्टम पर्यावरण को भी प्रभावित नहीं करेगा। इसके अलावा सोलर सिस्टम के माध्यम से आपका बिजली का खर्च भी कम हो जाएगा जो आपको आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक भी करेगा।

4 thoughts on “घर की बिजली करनी है फ्री, पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा”

  1. मुझे सोलर सिस्टम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं।

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram