PM Awas Yojana First Kist: पीएम आवास योजना की 40000 रुपए की पहली क़िस्त जारी

वे सभी लोग 5 साल से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत धनराशि का इंतजार कर रहे हैं अब ऐसे अल्पसंख्यक लाभार्थियों की झोली भरने वाली है या फिर भरना प्रारंभ हो चुकी है क्योंकि हाल ही में 150 लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना से संबंधित प्रथम किस्त को ट्रांसफर किया गया है।

कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ीसा में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा आवास योजना से संबंधित सर्व ऐप को लॉन्च किया गया था और उसे आयोजित कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया गया था।

आप सभी को बताते चलें कि बीते गुरुवार को 150 लाभार्थियों की बैंक खाता में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त के रूप में ₹40000 की धनराशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है जो लाभार्थियों को आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

PM Awas Yojana First Kist

वर्ष 2018 के अंतर्गत जारी की गई सूची में 224 अल्पसंख्यक लाभार्थियों के नाम को शामिल किया गया था जिनमें से केवल 220 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र कल्याणपुर ब्लॉक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी के द्वारा कुछ दिन पहले ही प्रदान गए हैं।

इसके अतिरिक्त जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित के द्वारा ऐसा कहा गया है कि योजना से संबंधित 150 लाभार्थियों के बैंक खाता में योजना की पहली किस्त की धनराशि को प्रदान किया जा चुका है एवं आगामी समय में योजना से संबंधित दूसरी एवं तीसरी किस्त में भी लाभार्थियों को ₹70000 एवं ₹10000 उपलब्ध कराए जाएंगे।

90 दिनों में होगा आवास कार्य संपन्न

कुछ दिन पहले जिला ग्राम विकास अभिकरण की परियोजना निदेशक के द्वारा ऐसा भी बताया गया है कि सभी लाभार्थियों के आवास के कार्य को 90 दिनों में ही पूरा करवाया जाएगा और इसके साथ में ही शेष बचे हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में ही बहुत जल्द योजना से संबंधित धनराशि को भी ट्रांसफर किया जाएगा।

पीएम आवास योजना पात्रता

  • सभी गरीब नागरिकों को योजना के अंतर्गत पात्र माना जाता है।
  • इसके अलावा योजना का लाभ किसी व्यक्ति विशेष को एक बार ही प्राप्त हो सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी होती है।
  • इसके अलावा आवेदक क्या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।

पात्रता जांच हेतु होगा सर्वे

परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित के द्वारा ऐसा भी बीते दिन कहा गया था कि आवास की पत्र नागरिकों की स्थिति की जांच हेतु सर्व को भी जल्द शुरू करवाया जाएगा और इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत की सचिवों को जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे ग्राम पंचायत की सचिवों को पात्रता की जांच करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

इसके अलावा बताते चलें कि अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग के लिए आवासों का पुल भी तैयार करवाया जाएगा और यह एग्रीगेटर के माध्यम से ही संभव हो पाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकारो के द्वारा एग्रीगेटर के साथ में समझौता किया जाएगा हालांकि किराया संबंधित व्यक्ति के वेतन शुल्क या पारिश्रमिक से कट सकता है।

पीएम आवास योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको Stakeholders का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करने पर एक नया ऑप्शन मिलेगा।
  • IAY/PMAYG Beneficiary का चयन करने के बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी।
  • जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका पीएम आवास योजना का स्टेटस आ जयेगा।

Leave a Comment

Join Telegram