सभी महिलाओं को मिल रही फ्री सिलाई मशीन के साथ फ्री ट्रेनिंग, यहाँ से आवेदन करें

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन के साथ-साथ फ्री ट्रेनिंग भी सरकार की तरफ से दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इसका लाभ केवल ऐसी महिलाओं को ही दिया जा रहा है जिन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया है। ‌

इस तरह से जो श्रमिक वर्ग की महिलाएं हैं इन्हें फ्री में सिलाई मशीन और ट्रेनिंग दी जाती है ताकि इन्हें रोजगार मिल पाए। इससे यह फायदा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा ताकि वे भी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन गुजार पाएं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग के बारे में पूरी जानकारी। तो चलिए आपको बताते हैं कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग की पात्रता, फायदे, जरूरी दस्तावेज और आवेदन देने की पूरी प्रक्रिया क्या है ताकि आप इस योजना का लाभ ले पाएं।

PM Free Silai Machine Yojana Training

सबसे पहले तो आपको हम बता दें कि पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना को केंद्र सरकार ने आरंभ किया है। दरअसल पीएम विश्वकर्मा योजना का यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन और ट्रेनिंग दी जाती है। परंतु इन दोनों का लाभ केवल तभी दिया जाता है जब आप अपना आवेदन देते हैं। ‌

देश के पीएम द्वारा शुरू की गई इस योजना को विशेष तौर से श्रमिक वर्ग की महिलाओं के लिए आरंभ किया गया है। सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि 50 हजार गरीब महिलाओं को इस योजना के माध्यम से फ्री में सिलाई मशीन दी जाएगी ताकि इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। ‌यही कारण है कि फ्री में सिलाई मशीन के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि महिलाएं सिलाई का काम निपुणता के साथ कर पाएं।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग का उद्देश्य महिलाओं को सिलाई मशीन चलाने की ट्रेनिंग प्रदान करना है। इस प्रकार से महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन भी दी जाती है ताकि घर बैठे ही महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस वजह से श्रमिक मजदूर वर्ग की महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाती है। जिससे कि इन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। अगर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तो इससे इनका अपने परिवार में मान-सम्मान भी बढ़ेगा और आर्थिक तौर पर भी मजबूत बन पाएंगी।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के फायदे

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से केवल जरूरतमंद और श्रमिक वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसी गरीब महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इन्हें फ्री सिलाई मशीन और ट्रेनिंग प्रदान करती है।

इस प्रकार से इस योजना का जो सबसे बड़ा लाभ है वह महिलाओं निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के साथ-साथ सिलाई मशीन प्रदान करना है। जितनी भी महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने का हक रखती हैं इन सबकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे काफी सकारात्मक सुधार हमें देखने को मिलेगा।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता

अगर आपको पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए आप पात्र होने चाहिएं। इसके लिए जरूरी है कि आपके परिवार के सभी सदस्यों की सालाना इनकम 200000 रूपए से ज्यादा नहीं हो। जो भी महिला इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहती है तो इनके पास सारे दस्तावेज होने आवश्यक हैं क्योंकि डॉक्यूमेंट के बिना रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है। महिला किसी भी सरकारी या फिर किसी राजनीतिक पद पर भी काम ना करती हो।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए दस्तावेज

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करने हेतु आपका आधार कार्ड, आपका निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, बैंक का सारा विवरण और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत होती है। तो आपके पास अगर यह सारे बताए गए दस्तावेज मौजूद हैं तो केवल इसी स्थिति में आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगी।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की जो आधिकारिक वेबसाइट है इस पर चले जाना है।
  • जब आप वेबसाइट पर चले जाएंगे तो फिर आपको अब होम पेज पर जाकर योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • जब आप क्लिक कर देंगे तो इसके कुछ ही सेकेंड के अंदर आप एक दूसरे नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको कुछ विवरण दर्ज करना होगा जैसे कि आपका मोबाइल नंबर और आपका आधार कार्ड नंबर।
  • तो जब आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा तो इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने आएगा।
  • इस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक आपने भरना है और जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गई है आपको सबको सही से लिख देना है।
  • इसके बाद आपके जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं इन्हें आपको स्कैन करके ध्यान से अपलोड कर देना है।
  • बस अब आपका काम पूरा हो गया और आपको फाइनल सबमिट वाला बटन दबा देना है। इतना करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • तो इस प्रकार से आपको पीएम सिलाई मशीन योजना ट्रेनिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है।

21 thoughts on “सभी महिलाओं को मिल रही फ्री सिलाई मशीन के साथ फ्री ट्रेनिंग, यहाँ से आवेदन करें”

  1. Ye aapne bahut aachi baat kahi hai…usse aacha rehta ki aap apply link de dete
    To apply kaise kre ye batana nhi prta

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram