PM Kisan Samman Nidhi List: पीएम किसान योजना की 6000 रुपए की नई लिस्ट जारी

भारत सरकार ने किसानों की मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है। इस योजना को ऐसे किसानों के लिए आरंभ किया है जो आर्थिक रूप से निर्बल और छोटे किसान हैं। इसलिए सरकार गरीब किसानों को मदद करने के लिए हर साल 6000 रूपए की राशि देती है।

लेकिन योजना का लाभ केवल ऐसे किसानों को ही दिया जाता है जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में सम्मिलित होता है। यहां आपको बताते चलें कि हर बार योजना की किस्त जारी होने से पहले लाभार्थी सूची प्रकाशित की जाती है।

तो अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की तरफ से वित्तीय मदद मिलती है तो आपको भी बेनिफिशियरी लिस्ट को अब अवश्य चेक करना चाहिए। परंतु यदि आपको नहीं पता कि कैसे आप इस सूची को चेक कर सकते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट पूरा पढ़िए। हम अपने आज के इस लेख में आपको पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

PM Kisan Samman Nidhi List

आर्थिक रूप से निर्बल किसानों को साल में तीन किस्तों में 2000-2000 रूपए की राशि का फायदा प्रदान किया जाता है। इस तरह से लाभार्थी किसान को हर साल में 6000 की धनराशि सरकार की तरफ से मिलती है। दरअसल ऐसा करने के पीछे सरकार चाहती है कि किसानों को अपना जीवन गुजारने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। ‌

देश में ऐसे बहुत सारे छोटे किसान हैं जिनके पास इतना पैसा नहीं होता कि वे अपना जीवन सही से निर्वाह कर सकें। इसके अलावा खेती करने के लिए भी किसानों के पास बीज खरीदने के पैसे भी नहीं होते। इसलिए सरकार किसानों को हर 4 महीने के अंतराल में 2000 रूपए देती है जिसे वे अपनी आवश्यकता के अनुसार खर्च कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेते हैं। यही वजह है कि सभी किसानों को बेचैनी के साथ किस्त की राशि का इंतजार रहता है। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अब तक किसानों को 17 किस्तों का लाभ बैंक में पहुंचाया जा चुका है।

ऐसे में अब 18वीं किस्त का सभी किसानों को इंतजार है। लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट में जिन किसानों का नाम सम्मिलित होगा केवल इन्हें ही अगली किस्त का लाभ सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपना नाम लाभार्थी सूची में एक बार चेक कर लीजिए।

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट से केवल ऐसे किसानों को जोड़ा जाता है जो निम्नलिखित पात्रता एवं शर्तों को पूरा करते हैं :-

  • आवेदनकर्ता किसान भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदन देने वाला किसान कोई भी सरकारी नौकरी नहीं करता हो और ना ही इनकम टैक्स जमा करता हो।
  • किसान किसी भी प्रकार के मंत्रिमंडल से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
  • यदि किसान को सरकार से पेंशन मिलती है तो यह 10000 रूपए से ज्यादा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
  • किसान की हर साल की कमाई 2 लाख या फिर इससे कम होनी अनिवार्य है।

पीएम किसान सम्मान निधि 18वीं किस्त

जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि 18वीं किस्त का इंतजार है तो इनकी प्रतीक्षा बहुत ही जल्दी खत्म होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि संभव है कि अक्तूबर के महीने में योजना की अगली किस्त सरकार जारी कर सकती है।

अभी जब सरकार आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी देगी तो तभी किस्त रिलीज करने की डेट के बारे में पता चल पाएगा। यहां आपको यह भी बता दें कि 2000 रूपए की किस्त का पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचा दिया जाएगा।

तो इसलिए आपको 18वीं किस्त के जारी होने से पहले ही पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट को अवश्य चेक कर लेना चाहिए। दरअसल इस सूची में अगर आपका नाम होगा तो ऐसे में ही आपको आने वाली अगली किस्त यानी 18वीं किस्त का लाभ मिलेगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

  • पीएम किसान सम्मन निधि लिस्ट को देखने के लिए सर्वप्रथम आप https://pmkisan.gov.in/ पर जाइए और मेन पृष्ठ को ओपन कर लीजिए।
  • अब होम पेज पर आप बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन ढूंढिए और इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इतना करते ही आपके समक्ष एक अन्य नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कुछ जानकारी का चयन करना होगा।
  • इसके अंतर्गत आप अपना राज्य, अपना जिला, अपना सब-जिला, अपना ब्लॉक और गांव का सिलेक्शन कर लीजिए।
  • सारी जानकारी को चुन लेने के पश्चात फिर आप गेट रिपोर्ट वाले विकल्प को दबा दीजिए।
  • अब आपके सामने आपके गांव की पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट आ जाएगी और आप इसको अब चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram