हमारा देश कृषि प्रधान देश है और यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। इसके अंतर्गत कई तरह की योजनाओं को किसानों के लिए शुरू किया गया है। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना।
इस योजना के द्वारा किसानों को सरकार वित्तीय मदद के तौर पर वार्षिक 6000 रूपए देती है। हर 4 महीने में 2000 रूपए की किस्त सीधे बैंक खाते में सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाती है। इस राशि से किसान अपने कई तरह के काम कर पाते हैं।
अगर आप भी देश के एक छोटे किसान हैं तो आपको पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण करके लाभ लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि क्या है।
PM Kisan Yojana Apply Online
पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना को सरकार ने किसानों की वित्तीय मदद करने के लिए आरंभ किया है। इस प्रकार से सरकार चाहती है कि किसानों की बुनियादी मदद की जाए जिससे कि इनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके।
सरकार हर 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए की किस्त गरीब किसानों को प्रदान करती है। जानकारी के लिए बता दें कि यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाया जाता है। यदि आप एक ऐसे किसान हैं जो आर्थिक रूप से निर्बल हैं तो आपको भी अपना पंजीकरण जरूर करवाना चाहिए।
पीएम किसान योजना के लाभ
- किसानों को हर साल 6000 रूपए की वित्तीय मदद सरकार की तरफ से मिलती है।
- हर 4 महीने में लाभार्थी किसानों को 2000 रूपए की किस्त बैंक खाते में डीबीटी प्रक्रिया के द्वारा भेज दी जाती है।
- योजना के लिए किसान ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जाता है।
- किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाने का प्रयास है ताकि इन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने ना पड़ें।
पीएम किसान योजना के लिए पात्रता
- योजना का लाभ केवल भारत के किसानों को ही प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी किसान स्वयं या फिर घर में कोई और सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो।
- किसान के पास खेती करने लायक भूमि अवश्य होनी चाहिए।
- योजना के माध्यम से धनराशि प्राप्त करने के लिए किसान का बैंक में खाता होना जरूरी है।
- किसान के घर का कोई भी सदस्य मंत्रिमंडल में या फिर सरकारी पद पर काम ना करता हो।
- यदि किसान को सरकारी पेंशन मिलती है तो ऐसे में इसकी राशि 10 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।
पीएम किसान योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
देश के जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना का लाभ नहीं लिया है तो ऐसे किसान भी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अनिवार्य तौर पर होने चाहिएं जैसे :-
- भूमि रिकॉर्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- अप्लाई करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर चले जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा यहां पर आपको फार्मर कॉर्नर में चले जाना होगा।
- यहां आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाला विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके डिवाइस की स्क्रीन पर नया पृष्ठ आएगा यहां आपको अपना नाम, राज्य, मोबाइल नंबर आदि को चुनना होगा।
- फिर आपको कैप्चा कोड भरकर सेंड ओटीपी वाला विकल्प दबाना होगा। आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा आपको इसे दर्ज करना होगा।
- फिर आगे आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य का चयन, जिला, ब्लाक और गांव का नाम दर्ज करना होगा।
- इसके बाद फिर आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के पश्चात सबमिट का बटन दबाना होगा।
- तो अब आपका पीएम किसान योजना के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।
SONU