आपके पास गैस कनेक्शन नहीं है तो ऐसे में आप उज्ज्वला योजना फ्री गैस सिलेंडर अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं। बताते चलें कि जिन महिलाओं ने अभी तक इस सरकारी योजना का फायदा नहीं उठाया है वे अब अपना आवेदन दे सकती हैं। पात्रता रखने वाली महिलाओं को अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होता है।
दरअसल इस योजना को सरकार ने गरीब परिवारों के लिए शुरू किया है जिससे कि इन्हें एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में दिया जाता है। इसके माध्यम से आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों की महिलाओं के लिए अब रसोई से जुड़े हुए काम करना काफी ज्यादा सरल हो गया है।
यदि आप पीएम उज्जवला योजना हेतु अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहती हैं तो इसकी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि पंजीकरण के लिए आपको कौन-कौन से चरण दोहराने होंगे और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
PM Ujjwala Yojana Registration
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों में रहने वाली महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। बताते चलें कि इसका पहला चरण पूरा हो चुका है और अब उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण को चलाया जा रहा है।
फ्री गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस चूल्हा, लाइटर जैसी अन्य उपयोगी चीज भी फ्री में प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा प्रत्येक गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि भी सरकार की तरफ से बैंक खाते में भेजी जाती है। कुल मिलाकर महिलाओं के लिए यह बहुत ज्यादा लाभदायक और महत्वपूर्ण योजना है।
परंतु योजना के अंतर्गत केवल ऐसी महिलाओं को ही लाभ दिया जाता है जो अपना रजिस्ट्रेशन सही से पूरा करती हैं। इसलिए उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत ऐसी महिलाएं अप्लाई कर सकतीं हैं जिन्होंने अभी तक फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त नहीं किया है।
पीएम उज्ज्वला योजना के उद्देश्य
हमारे देश में आज भी ऐसी महिलाएं हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से पुराने तरीकों के माध्यम से ही खाना तैयार करती हैं। इस प्रकार से ईंधन से निकलने वाला धुआं वातावरण को भी प्रदूषित करता है और महिलाओं के लिए भी खतरनाक होता है। लगातार धुएं के संपर्क में रहने से महिलाओं को सांस की समस्या हो सकती है।
इसलिए पीएम उज्ज्वला योजना के जरिए से बिल्कुल फ्री में गैस कनेक्शन एवं अन्य संबंधित सामान महिलाओं को दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य वातावरण को शुद्ध बनाना और महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना बनाया है। इससे महिलाएं अपनी रसोई में बिना किसी प्रदूषण के भोजन बना सकेंगीं।
पीएम उज्ज्वला योजना के लाभ
उज्ज्वला योजना फ्री गैस सिलेंडर के अंतर्गत कई तरह के फायदे प्रदान किए जाते हैं जो हमने नीचे लिखे हैं :-
- बिल्कुल फ्री में गैस चूल्हा दिया जाता है।
- एक भरा हुआ गैस सिलेंडर बिल्कुल फ्री में मिलता है।
- एक गैस लाइटर भी महिला को दिया जाता है।
- महिलाएं अब आधुनिक तरीके से गैस चूल्हे पर काम कर सकती हैं।
- आर्थिक रूप से निर्बल महिलाओं के लिए यह एक काफी बड़ी मदद है।
- सिलेंडर पर 300 की सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है।
- महिलाओं को अब पारंपरिक ईंधनों जैसे कोयला, लकड़ी का उपयोग नहीं करना होगा।
- वातावरण स्वच्छ बनेगा और महिलाएं भी धुंए से बचेंगीं जिससे कि बीमारी होने का भय नहीं रहेगा।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
उज्ज्वला योजना फ्री गैस सिलेंडर योजना के अंतर्गत आवेदन देने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना जरूरी होता है जैसे :-
- उज्ज्वला योजना के माध्यम से सिर्फ महिलाएं ही अपना आवेदन जमा कर सकती हैं।
- महिला की उम्र 18 साल तक जरूर होनी चाहिए और महिला का बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
- आवेदक महिला के घर में एलपीजी कनेक्शन पहले से मौजूद ना हो।
- महिला किसी विशेष वर्ग से संबंध रखनी चाहिए जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, वनवासी इत्यादि।
- आवेदक महिला के पास बीपीएल राशन कार्ड भी होना अनिवार्य है।
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आपने अभी तक उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आवेदन देने से पहले आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को चेक कर लेना जरूरी है। दरअसल सरकार इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाओं को ही लाभ देती है जिनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होते हैं :-
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
- निवास प्रमाण पत्र।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इस योजना की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप सर्वप्रथम pmuy.gov.in पर चले जाइए
- अब इस आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर आप उज्ज्वला योजना 2.0 ढूंढ कर इस पर क्लिक कर दीजिए।
- कुछ ही क्षणों के भीतर आपके सामने भारत, इंडेन, एचपी गैस कंपनियां आएंगी और आप इनमें से एक गैस कंपनी को चुन लीजिए।
- अब आप अपनी चुनी गई कंपनी के होम पेज पर पहुंचा दिए जाएंगे और यहां पर आप उज्जवला 2.0 न्यू कनेक्शन को दबा दीजिए।
- इसके बाद नए पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दीजिए।
- फिर आवेदन फार्म में सभी मांगा गया विवरण ठीक से दर्ज कर दीजिए।
- इसके बाद फिर आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपलोड कर दीजिए और अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिए।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।