Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: रेल कौशल विकास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केंद्र सरकार ने रेल कौशल विकास योजना को आरंभ किया है। ‌इस योजना के माध्यम से रेलवे ट्रेनिंग संस्थानों में उद्योगों से जुड़े हुए कई प्रकार के कौशल कोर्स करवाए जाते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग हेतु कोई भी फीस नहीं देनी होती।

सरकार इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क देती है। इस प्रकार से बेरोजगार युवाओं के सामने स्किल सीखने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में बहुत से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। ‌

यदि आप भी एक युवा हैं और आप इस योजना के माध्यम से लाभ लेकर किसी औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। आज हम आपको रेल कौशल विकास योजना की समस्त जानकारी देंगे। ‌इस पोस्ट में उपलब्ध विवरण प्राप्त करने के बाद आप अपने लिए रोजगार के बेहतरीन मौके प्राप्त कर सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

रेल कौशल विकास योजना को केंद्र सरकार की तरफ से पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरंभ किया गया है। बताते चलें कि भारत के रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना को संचालित किया जा रहा है। योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी ट्रेनिंग दी जाती है जिससे कि इनका कौशल विकसित हो सके। ‌

बताते चलें कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक की होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन देने वाले उम्मीदवार ने दसवीं कक्षा तक जरूर पढ़ाई की होनी चाहिए। यदि आप में ये सारी योग्यताएं हैं तो ऐसे में आपको रेल कौशल विकास योजना का फायदा अवश्य मिलेगा।

रेल कौशल विकास योजना के लाभ

सरकार की तरफ से शुरू की गई रेल कौशल विकास योजना के अनेकों फायदे बेरोजगार युवाओं को प्रदान किए जा रहे हैं जिनके बारे में जानकारी इस तरह से है :-

  • देश के बेरोजगार दसवीं पास युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • सरकार ने उद्देश्य बनाया है कि लगभग 50 हजार से भी ज्यादा युवाओं को बिल्कुल फ्री में योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • युवाओं को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा जो कि किसी कंपनी में नौकरी पाने में मदद करेगा।
  • रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य

केंद्र सरकार ने रेल कौशल विकास योजना को देश के होनहार प्रशिक्षित युवाओं के लिए शुरू किया है। इसके अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी की दर को कम करना है। इस काम को सफलतापूर्वक करने के लिए सरकार ने योजना का लाभ देने के लिए बेरोजगार युवाओं को चुना है।

बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त करके युवाओं को बहुत सी अच्छी कंपनियों में नौकरी के बढ़िया मौके मिलते हैं। इस प्रकार से नौकरी प्राप्त करके कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर समाज में सम्मानजनक जीवन गुजार सकता है।

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

रेल कौशल विकास योजना के लिए यदि आपको आवेदन देना है तो इसके लिए आपको अनिवार्य तौर पर निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा :-

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल तक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा या इसके समकक्ष पास की होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता अनिवार्य तौर पर भारत का रहने वाला स्थायी निवासी होना जरूरी है।
  • रेल कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए व्यक्ति का पूरी तरह शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ होना आवश्यक है।

रेल कौशल विकास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत आवेदन देने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के पास कुछ मुख्य दस्तावेज जरूर होने चाहिएं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो तब आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए रेल कौशल विकास योजना अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने अनिवार्य हैं :-

  • निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षा से संबंधित समस्त दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या और विवरण
  • मोबाइल नंबर आदि।

रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत अगर आपको अप्लाई करना है तो आप घर बैठे निम्नलिखित चरणों के द्वारा अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं :-

  • योजना हेतु आवेदन देने के लिए सर्वप्रथम आपको रेल कौशल विकास योजना के वेब पोर्टल पर जाना है।
  • अब यहां पर आपको होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन वाला एक विकल्प ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है।
  • तो आपके सामने एक अन्य बिल्कुल नया पेज आ जाएगा जहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दबा देना है।
  • इसके बाद फिर आपको अपना यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर साइन अप कर लेना है।
  • अब आपके सामने जो आवेदन फार्म आएगा इसमें आपको अपना समस्त व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करना है।
  • फिर आपको उन सभी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करना है जो आपसे मांगे गए हैं।
  • अब आपको सबमिट वाला बटन दबाकर अपना आवेदन जमा कर देना है और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेना है।

3 thoughts on “Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: रेल कौशल विकास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment

Join Telegram