Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया का पैसा होने लगा वापस, यहाँ से जल्दी चेक करें

सहारा इंडिया रिफंड के अंतर्गत अब निवेशक 19999 रुपए प्राप्त कर पाएंगे। आपको हम बता दें कि पहले जिन लोगों ने अपना पैसा वापस पाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया था तो इसके अंतर्गत 10 हजार रुपए की धनराशि वापस की गई थी।
पर अब पैसों की इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है और 19999 का रिफंड आपको वापस किया जाएगा‌। इस प्रकार से जिन लोगों के पैसे सहारा इंडिया कंपनी में फंसे हुए हैं तो संभव है कि इनका पैसा जल्द ही लौटा दिया जाएगा। ‌

इसको लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी भरोसा दिलाया है कि निवेशकों को इनका पैसा शीघ्र लौटाया जाएगा। ‌ आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी से संबंधित विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। इस प्रकार से आपको यह लेख पढ़ लेने के बाद अनुमान लग जाएगा की कब तक आपके पैसे सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा वापस किया जा सकते हैं।

Sahara India Money Refund

हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जिन लोगों का पैसा सहारा इंडिया में डूब गया है इनका पैसा शीघ्र वापस किया जाएगा। इसके अंतर्गत सहारा इंडिया पोर्टल के माध्यम से पहले 10000 रूपए तक का क्लेम करने के लिए पंजीकरण किया जाता था। ‌

अब इस क्लेम की राशि को बढ़ाकर 19999 रुपए कर दिया गया है। इसके तहत अब सहारा इंडिया पोर्टल पर इस नई राशि के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।‌ बताते चलें कि गृहमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि जल्द से जल्द नागरिकों का समस्त पैसा वापस किया जाएगा। ‌

इस प्रकार से सहारा इंडिया कंपनी में जिन लोगों के पैसे डूबे हैं इनके लिए यह काफी राहत वाली बात है। क्लेम की राशि को बढ़ाने के पीछे सरकार का भी उद्देश्य है कि निवेशकों को परेशानी ना हो और इनका पैसा लौटाने की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। ‌

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के माध्यम से किन्हें पैसा मिलेगा

जैसा कि आपको मालूम ही है कि सहारा इंडिया कंपनी में लाखों लोगों ने अपना पैसा लगाया था। लोगों को यह आशा थी कि इनका पैसा डबल या तीन गुना हो जाएगा परंतु हुआ इसके बिलकुल विपरीत।

जब कंपनी डूब गई तो लोगों का पैसा भी डूब गया। ऐसे में फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहारा इंडिया पोर्टल को लांच किया गया। ‌इसके अंतर्गत सहारा इंडिया कंपनी की 4 सहकारी समितियों में निवेश किया गया पैसा ही वापस किया जाएगा।

  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
  • स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद
  • हमारा इंडिया सहकारी समिति लिमिटेड कोलकाता
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड भोपाल

सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो निवेशक सहारा इंडिया रिफंड प्राप्त करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। बताते चलें कि आवेदन देते समय आपको सभी अनिवार्य दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पंजीकरण सफल नहीं हो पाएगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवेश प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का पूरा विवरण
  • पासपोर्ट साइज तस्वीर इत्यादि

सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट कहाँ से चेक करें

यदि आपने अपना डूबा हुआ पैसा प्राप्त करने हेतु सहारा इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है तो अब आप सूची चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि इसके अंतर्गत आपको लिस्ट चेक करने के लिए केवल विभागीय वेबसाइट पर ही जाना होगा।
तो संबंधित पोर्टल पर जाकर आप आसानी के साथ सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट को चेक कर सकते हैं। यदि इस सूची में आपका नाम होगा तो ऐसी दशा में आपको आपका निवेश किया गया पैसा कुछ ही दिनों के भीतर लौटाया जाएगा।

सहारा इंडिया रिफंड कब आएगा

जब किसी निवेशक द्वारा सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो तब रिफंड की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाती है। जानकारी के लिए बताते चलें कि सबसे पहले निवेशक के सभी दस्तावेज और आवेदन को वेरीफाई किया जाता है।

इस प्रकार से यदि सब कुछ पूरी तरह से सही रहता है तो तब 45 दिन के भीतर सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के द्वारा पैसा रिलीज कर दिया जाता है। यह धनराशि सीधे निवेशक के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है।

सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट कैसे चेक करें?

सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जो प्रक्रिया अपनानी है इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी है –

  • सबसे पहले आप सरकार द्वारा लांच किए गए पोर्टल यानी https://mocrefund.crcs.gov.in/ को ओपन कर लें।
  • इसके बाद आप इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर डिपॉजिटर्स लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आगे बढ़ने के लिए अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और साथ में कैप्चा कोड दर्ज करके गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा आप इसे वेरीफाई करें।
  • इतना करते ही सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर आप लॉगिन हो जाएंगे।
  • यहां पर अब आपके समक्ष सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट आएगी अब आप इसे चेक करें।

34 thoughts on “Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया का पैसा होने लगा वापस, यहाँ से जल्दी चेक करें”

  1. मेरा re submission किए हुए 2 महीने से ज्यादा हो रहा है लेकिन अभी तक 1 पैसा वापिस आया नही है

    Reply
  2. आधार कार्ड और सहारा इंडिया की रशीद में नाम मैच नहीं हो पा रहा हे इसके लिए क्या करना होगा ।
    प्लीज कोई बता दो भाई बहुत परेशान हो रहे हैं।

    Reply
  3. सरकार भी ठग रही है।कोई पैसा मिलने वाला नहीं है।न राधा के 9मन घी होगा न हम लोग का पैसा मिलेगा।

    Reply
  4. Six month se jayada ho gya registration kiye. Abhi tk ek paisa nhi aaya. Kya koi iske baare me jankari de sakte h.

    Reply
    • Mera sahara me 12 lakh phasa huwa hai or wo sara, paisa mere husband k naam pe tha or unka death ho gya 2 saal pehle plzz koi help koro meri mujhe paisa kaise mil sakta hai mai bht problem me hu apni chota ek bachaa hai mai financial problem me hu bht plzzz 🙏🙏 help me 😭

      Reply
  5. जो मर गए ,उनके पैसे का क्या हुआ, नॉमिनी का ऑप्शन ही नही है,
    पोर्टल पर,,,,उनका पैसा कैसे मिलेगा,

    Reply
  6. I have re submitted my claim on 17.6.2024. after rectifying the deficiencies.But still I have not been paid the refund.

    Reply
  7. मुझे रजिस्ट्रेशन किए हुए एक साल हो गया है,लेकिन accont deficience बता कर resubmission के लिए बोला,अब resubmission ही नहीं हो पा रहा ,कब तक होगा भगवान भरोसे सब

    Reply
    • मेरा 8 वर्ष से भी ज्यादा हो गया लेकिन कभी भी कोई कार्य नकहि हुवा

      Reply
  8. Hamara Paisa prism industrial complex limited laga hai 2016ko refund hona tha lekin abhi tak nhi hua eski koi sunwai nhi 9 saal hone ja raha hai.goverment is par kuch kare.

    Reply
  9. Sahara portal pe deficiencies dikha raha hai aur saare details correct hai fir bhi defective dikha raha hai, pata nahi sarkar itni taklif kyu dee rahi hai

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram