वर्तमान समय में सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक समय में हर संभव मदद देने के लिए अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लाभार्थियों विद्यार्थियो को भविष्य की शिक्षा में कोई समस्या न हो।
वे सभी विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होती है और इसके कारण उसे परिवार की विद्यार्थियों को पढ़ाई में अनेक प्रकार की बढ़ाएं आती है परंतु अब सरकार ने इन्हीं गरीबों परिवारों के विद्यार्थियों को शैक्षिक समय में कोई भी बाधा ना आए इसलिए एक नई छात्रवृत्ति योजना को बनाया है।
सरकार की ओर से गरीब परिवार के विद्यार्थियों को शैक्षिक समय में आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। यह स्कॉलरशिप योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत एससी-एसटी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। यदि आप भी इन वर्गों से संबंध रखते हैं तो आपको इस स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकता है।
SC ST OBC Scholarship Application Form
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आप सभी विद्यार्थियों की पास में पात्रता होना आवश्यक है और यदि आपके पास में पात्रता होगी तो आप इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और संबंधित स्कॉलरशिप राशि प्राप्त कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत एससी एसटी ओबीसी के सभी पात्र विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 48000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यदि आपको उसका लाभ प्राप्त करना है तो आप उसका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी आर्टिकल में उपलब्ध है और आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
स्कॉलरशिप के फायदे
- स्कॉलरशिप के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं छात्रों को भविष्य की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाती है।
- स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को 48000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
- इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करके विद्यार्थियों को आगामी शिक्षा की चिंता नहीं करनी होगी।
- स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाभार्थी विद्यार्थियों का शैक्षिक भविष्य मजबूत होगा और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।
स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी ओबीसी पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पत्र माना जाएगा।
- संबंधित वर्ग के ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
- स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- इसके अलावा विद्यार्थी की दसवीं और बारहवीं कक्षा में 60% से अधिक अंक होना जरूरीहै।
- सबसे महत्वपूर्ण सभी आवेदक विद्यार्थियो के पास में महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है
स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी इस स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास में यह आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो निम्न है :-
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता आदि।
एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
आप सभी विद्यार्थी एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप का आवेदन यहां बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से पूरा कर सकते हैं :-
- संबंधित स्कॉलरशिप के लिए आपको सबसे पहले किसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको इसके होमपेज में जाना है जहां पर आपको मेनू में जाकर स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद में आपको स्कॉलरशिप सैंक्शन में 2024-25 का चयन करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने स्कॉलरशिप से संबंधित विवरण प्रस्तुत हो जाएगा।
- अब आपको पूछी जाने वाली जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- इसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेजों को आप स्कैन करके अपलोड करें।
- अब आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार से संबंधित स्कॉलरशिप का आवेदन आसानी से पूरा हो जाएगा।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।
Sir main 12th pas kar chuki hu
Mujhe scholarship chahiye
Sir me 10th pass kerchuka hu
Mujhe scholarship chahiye 👩🏫👩🏫👩🏫🪙
Me 10 pss kr chuki hu mujhe v scholarship chaiye
Me 10pass kar chuka mujhe bhi scholarship chahiye
Hii bhumi
Mai class 12th me hu mujhe scholarship ki bahut jarurat h
Me sirf 10 pass hu abhi 12 me hu to me scholarships bar sakta hu kya
bhai
Sir me 12th pass kr chuki hu mujhe apni age ki padhai ke liye scholarship ki jrurat h
Sir me 12th pass kr chuki hu mujhe apni age ki padhai ke liye scholarship ki jrurat h
Sir me 10th pass kerchuka hu
Mujhe scholarship chahiye 👩🏫👩🏫👩🏫🪙
Me 10pass kar chuka mujhe bhi scholarship chahiye
Sir iska website konsa hai
Mene 12 pass kr li mujhe scholarship chahiye
My name is alok kumar
Sir my arti kumari class 10th pass kar diye hai mujhe bhi scholarship chahiye
Sir me alok kumar class 10th
Me also
Sir me 12 th pass she mala scholarship pahije
Sir I am also 10th pass student I want scholarship. I hope u not reject my request. Thanks .
You should mention the name of website and all other details