साल का नौवां महीना यानी कि सितंबर शुरू हो चुका है और इसमें शुरुआत से ही छुट्टियां देखने को मिल रही है। इसके अलावा विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने भी हॉलीडे कैलेंडर को देखना शुरू कर दिया है क्योंकि अगस्त माह के जैसा त्यौहार का माहौल दिसंबर माह में भी जारी रहेगा एवं विशेष दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
प्रत्येक महीना अपने साथ नया अनुभव लेकर आता है और लगभग सभी नया महीना शुरू होने पर कैलेंडर को देखते हैं और उसी की आधार पर अपनी कार्य क्रिया को तैयार करते हैं। आप सभी सितंबर महीने के कैलेंडर को देखकर अपने पूरे महीने की प्लानिंग को पहले से ही कर सकते हैं क्योंकि इसमें अनेक छुट्टियां देखने को मिलने वाली है जिससे आपका घूमने फिरने का प्लान आसान होने वाला है।
School Holidays in September 2024
अगस्त महीना रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार से भरा हुआ था वही अगस्त में स्वतंत्रता दिवस भी बड़े धूमधाम से मनाया गया और यही माहौल लगभग सितंबर माह में ही जारी रहने वाला है क्योंकि सितंबर माह में भी अनेक त्योहारों की रौनक देखने कोमिलेगी।
यदि आप भी कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सितंबर महीने में यह जानना होगा कि कब-कब स्कूल बंद रहने वाले हैं और आपको कब-कब अवकाश देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में आपको सितंबर माह में विद्यालय के अवकाश संबंधित जानकारी प्राप्त होने वाली है।
सितंबर में है लंबी छुट्टियों का मौका
इस महीने यानी कि सितंबर महीने में अनेक त्योहारों को मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ओणम, गणेश चतुर्थी इन त्योहार की छुट्टी रहती है साथ ही 6 तारीख को तीज मनाई गई है ,वहीं 7 तारीख को गणेश चतुर्थी भी मनाई गई थी जिसे गणेश जी के खास त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।
इसके अलावा महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में गणेश चतुर्थी के मौके पर 7 से 10 दिन का स्कूल बंद रहता है जिससे विद्यार्थियों को लंबी छुट्टी मिल जाती है।
सितंबर लॉन्ग वीकेंड
जो भी विद्यार्थी लॉन्ग वीकेंड पर कही घूमने और एंजॉय करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए शानदार अवसर आ चुका है क्योंकि आगामी 16 सितंबर 2024 को ईद मनाई जाएगी और वही 14 से 16 सितंबर तक आप आसानी से छुट्टी मना सकते हैं क्योंकि इसके पहले शनिवार और रविवार आएगा।
सितंबर में मिलेंगे 5 वीकेंड
अनेक विद्यालय में शनिवार एवं रविवार दोनों दिन विद्यालय का अवकाश होता है यदि आपकी विद्यालय में भी शनिवार एवं रविवार दोनों दिन का अवकाश रहता है तो सितंबर में आपको नौ दिनों की छुट्टी मिल रहा है निश्चित है। इसके अलावा यदि आपका वीकेंड का प्लान है तो आप अपने विद्यालय के आधार पर इसे बना सकते हैं।
सितंबर महीने में 1, 8 ,15 ,22 एवं 29 तारीख को रविवार रहेगा वहीं 7, 14 ,21 एवं 28 तारीख को शनिवार पड़ रहा है और कुछ विद्यालयों महीने के तीसरे या फिर आखिरी शनिवार को विद्यालय बंद रहता है तो यह सितंबर महिमा विद्यार्थियों के लिए राहत भरा होने वाला है।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।