Solar Rooftop Subsidy Yojana: फ्री में घर की छत पर लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

केंद्रीय सरकार के द्वारा बिजली विभाग में सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को चलाया जा रहा है जो सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जानी जा रही है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा देने हेतु सोलर पैनल लगाए जाते हैं।

सोलर पैनल लग जाने पर सौर ऊर्जा की सहायता से लोगों के लिए मुफ्त बिजली का वितरण किया जा रहा है जिसके चलते अब उन्हें ना तो बिजली बिल भरने की चिंता है और ना ही अब उन्हें बिजली की सुविधाओं को झेलना पड़ेगा क्योंकि सोलर पैनल से होने निरंतर बिजली मिल पाएगी।

सोलर पैनल लगवाने हेतु लोगों को आकर्षित करने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा सोलर पैनल पर सब्सिडी की सुविधा भी दी जा रही है अर्थात व्यक्ति जितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाएगा उसे उसी के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी।

Solar Rooftop Subsidy Yojana

सोलर पैनल लगाए जाने का पूरा कार्य सरकार के द्वारा संपन्न किया जा रहा है जिसमें लोगों के लिए किसी प्रकार का खर्चा नहीं लगेगा बल्कि वह इस सुविधा का लाभ बिल्कुल ही फ्री में उठा सकते हैं। एक सोलर पैनल लगाने पर ₹40000 तक का खर्चा आता है जो पूर्ण रूप से सरकार के द्वारा ही उठाया जाएगा।

उम्मीदवार व्यक्ति के लिए केवल एक आवेदन करने की आवश्यकता है तथा आवेदन की स्वीकृत होने पर 1 महीने के अंदर ही विभाग के द्वारा सोलर पैनल आपकी निजी जगह में लगा दिया जाएगा। सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन करने का एकमात्र जरिया केवल ऑनलाइन ही है।

सोलर रूफटॉप योजना से मिलने वाली सब्सिडी

इस सरकारी योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर अलग-अलग सब्सिडी राशि को तय किया गया है। अगर उम्मीदवार व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाता है तो उसे 30% सब्सिडी यानी ₹30000 तक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके अलावा 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर 60% यानी ₹60000 तक की सब्सिडी निर्धारित करवाई गई है। इस योजना में अधिकतम 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाया जाता है जिसके लिए 78000 तक की सब्सिडी का प्रबंध किया गया है।

सोलर पैनल लगवाने के फायदे

  • सोलर पैनल की मदद से अब जिन क्षेत्रों में बिजली की कठिन समस्या होती थी वहां तक बिल्कुल ही आसानी से बिजली पहुंच पा रही है।
  • लोगों के लिए जो सोलर पैनल की बिजली दी जाती है वह बिल्कुल भी फ्री है तथा उन्हें इसके लिए कोई भी शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • सोलर पैनल की बिजली घरेलू उपयोगी तो है ही इसके अलावा जो लोग सोलर पैनल लगवा लेते है वे इस बिजली का विक्रय करके इनकम भी कर सकते है।
  • अब न तो लोगो के लिए बढ़ते बिजली के दामों से समस्या होगी और न ही उन्हें महंगे बिजली बिल भरने की आवश्यकता होगी।
  • जो व्यक्ति सोलर पैनल लगवा लेते है उनको 300 यूनिट तक की बिजली हर माह बिल्कुल ही फ्री दी जाएगी।
  • सोलर पैनल लगवाने वाले व्यक्ति सौर ऊर्जा के विकास में भी सहायक होंगे।

डायरेक्ट खाते में आएगी सब्सिडी

सोलर पैनल योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने पर जो सब्सिडी राशि लाभार्थी के लिए दी जाती है वह डायरेक्ट उसके खाते में ट्रांसफर करवाई जाती है ताकि उसके लिए बिना किसी हस्तक्षेप के सब्सिडी का लाभ मिल सके।

उम्मीदवार को आवेदन करते समय आधार एवं मोबाइल से लिंक खाता नंबर जोड़ने की करने की आवश्यकता होती है।

सोलर रूफटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सोलर पैनल सब्सिडी योजना में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज देखेगा जिसमें आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगी उसे सिलेक्ट करें।
  • लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई वाले ऑप्शन को चुने और एप्लीकेशन फॉर्म अपनी स्क्रीन पर लाए।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूरी डिटेल भरे तथा अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब अंतिम चरण में सबमिट का बटन खोजना होगा तथा उस पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप सोलर रूफटॉप योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram