सुकन्या समृद्धि योजना देश की गरीब बेटियों के भविष्य के लिए तथा उनके अभिभावकों को बचत के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए एक बहुत ही अच्छी महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का संचालन वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि इस योजना के चलते सामान्य तथा गरीब वर्ग के परिवार एक अच्छे स्तर पर छोटे रूप में बचत कर पाएंगे तथा उन्हें आगे चलकर अपनी बेटी को पढ़ाने लिखाने या विवाह इत्यादि कार्यों में समस्याएं नहीं देखनी पड़ेगी।
यह योजना देश में इतनी तेजी से विकसित हुई है कि वर्तमान समय में इसमें लोगों के 30 करोड़ से अधिक बचत खाते स्थापित हो चुके हैं। इस योजना का प्रतिनिधित्व लगभग अब हर राज्य में देखने को मिल रहा है।
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना में बचत करने के लिए अपनी बेटी के नाम पर खाता खोलना होता है जो बहुत ही आसान प्रक्रिया के द्वारा आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस विभाग में खुलवा सकते हैं। बताने की खाता खोलने की प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना का बचत खाता इसलिए सरल है क्योंकि ना तो इसमें बचत करने पर किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स लगता है और न ही आपके लिए किसी भी दबाव पर अधिक राशि जमा करने पर विवश किया जाता है।
प्रत्येक सरकारी योजना की तरह इस योजना में भी लोगों के लिए कुछ नियम एवं कानून का पालन करना अनिवार्य होता है जिसके बाद ही वह इस योजना में बचत कर सकते हैं तथा सदस्य के रूप में अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की तैयारी कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्य नियम
- योजना में केवल भारतीय व्यक्तियों के लिए ही बचत करने तथा खाता खोलने की इजाजत मिलेगी।
- नियमानुसार जिस बालिका के नाम पर खाता खोला जा रहा है उसकी आयु 10 वर्ष या उससे काम की ही होनी चाहिए।
- इसके अलावा आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान दिया जा रहा है अर्थात खाता खुलवाने वाले व्यक्ति के नाम पर कोई विशेष प्रॉपर्टी या जमीन नहीं होनी चाहिए।
- अभिभावक अगर अपनी दो से अधिक बेटियों का खाता इसमें खुलवाता है तो उसका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
- योजना में बचत के रूप में न्यूनतम 250 रुपए वार्षिक राशि तथा अधिकतम 1. 5 लाख रुपए वार्षिक राशि को निर्धारित किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- बैंक का खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने से तथा इसमें बचत करने से सीमित आय के परिवार के लोगों के लिए नीचे दिए गए सभी प्रकार के फायदे मिलेंगे :-
- अभिभावक अगर इसमें बेटी के नाम पर बचत करते हैं तो वे इस बजट राशि से अपनी बेटी के भविष्य के लिए उज्जवल कार्य कर पाएंगे।
- इस खाते की बचतराशि पर किसी भी प्रकार का सरकारी टैक्स भी नहीं लगता है।
- सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खातों के लिए बहुत ही अच्छी ब्याज दरों को भी लागू किया गया है।
- बचत करने पर भविष्य में इकट्ठा पैसा निकाल सकते हैं तथा अभिभावक बिना चिंता किए इसका उपयोग अपनी बेटी के लिए कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता कैसे खोले?
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए अपने समस्त दस्तावेज लेकर पोस्ट ऑफिस विभाग में पहुंच जाना होगा।
- यहां पर पहुंच जाने के बाद आप इस योजना के खाते के बारे में मुख्य कर्मचारियों की चर्चा कर सकते हैं।
- आपको चर्चा के दौरान खाते की पूरी डिटेल दे दी जाएगी तथा आपके आवेदन पत्र भी थमा दिया जाएगा।
- इस आवेदन पत्र में अभिभावक तथा बेटी से संबंधित पूरी डिटेल को भर देना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की फोटोकॉपिया काउंटर पर जमा करवा देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार प्रथम बचत किस्त जमा करनी होगी।
- इस प्रक्रिया के बाद आपका खाता ओपन हो जाएगा तथा आपके लिए वैलिड पासबुक भी दे दी जाएगी।
- प्राप्त पासबुक से आप समय अनुसार जमा राशि भुगतान कर सकते हैं।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।