सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी योजना है जो देश की बेटियों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है। बताते चलें कि इससे बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनने के साथ-साथ सुरक्षित भी रहता है।
इसलिए जिन लोगों के घर में बेटी जन्म लेती है तो इन्हें चाहिए कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत इनका खाता खुलवाएं। इसका यह लाभ होगा कि बिटिया का सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है। इस प्रकार से माता-पिता पर बोझ नहीं पड़ता और समाज में बालिकाओं की स्थिति भी मजबूत होती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? योजना के अंतर्गत आप कैसे अपनी बिटिया का खाता खुलवाकर लाभ ले सकते हैं? यदि अपनी बेटी का आपको भविष्य सुरक्षित करना है तो इस आर्टिकल को पढ़ना जारी रखिए।
Sukanya Samriddhi Yojana
हमारे देश की सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से समाज में बेटियों की स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास किया है। बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं की पढ़ाई और शादी के खर्चों की जिम्मेदारी माता-पिता की नहीं बल्कि सरकार की होती है।
इस प्रकार से बेटियों का पालन पोषण अच्छी तरह से हो पाए इसके लिए सरकार ने इस योजना को आरंभ किया है। यहां आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि योजना के तहत माता-पिता को अपनी बेटी का एक निवेश खाता ओपन करवाना होता है।
इस प्रकार से इस खाते में फिर हर साल 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। तो निश्चित रूप से देश के सभी श्रेणी के नागरिकों के लिए यह योजना काफी लाभदायक है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि अपनी बिटिया के सुरक्षित भविष्य लिए माता-पिता जो निवेश खाे की शुरुआत करते हैं, तो इन्हें इस पर 7.6% की दर से सालाना ब्याज मिलता है। इसलिए यदि आपके घर में बेटी जन्म लेती है, तो आपको इसके 10 वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले ही इस निवेश खाते को शुरू करना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को आरंभ करने के पीछे अपना उद्देश्य बनाया है बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाना। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी किसी के घर में बेटी पैदा होती है तो इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता।
यह स्थिति गरीब परिवारों के लिए और भी ज्यादा चिंता का विषय है क्योंकि बेटी होने पर माता-पिता को चिंता सताने लगती है कि बेटी को कैसे पढ़ाएंगें, लिखाएंगें और इसकी शादी करेंगें।
इसलिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए देश की बालिकाओं को उज्जवल भविष्य बनाने का उद्देश्य बनाया है। इस प्रकार से निवेश खाते के माध्यम से बेटियां आत्मनिर्भर बन सकती हैं और इन्हें पैसे की चिंता भी बिल्कुल नहीं रहती।
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं
- इस योजना को केवल देश की बालिकाओं के लिए आरंभ किया गया है।
- योजना के अंतर्गत माता-पिता अपनी बेटी का निवेश खाता खोल सकते हैं।
- हर साल इस खाते में माता-पिता को न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए की धनराशि जमा करनी होती है।
- योजना के माध्यम से इस निवेश खाते में 15 वर्ष तक निवेश करना जरूरी है।
- बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए माता-पिता 50% राशि निकाल सकते हैं लेकिन बिटिया की उम्र तब 18 साल पूरी होनी चाहिए।
- एसएसवाई यानी सुकन्या समृद्धि योजना योजना में 7.6% की दर से हर वर्ष ब्याज मिलता है।
- एक परिवार की केवल 2 बालिकाओं का निवेश खाता इस योजना के माध्यम से खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
एसएसवाई योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है जो इस प्रकार से है :-
- माता-पिता और बालिका भारत के स्थाई निवासी होने जरूरी है।
- एक परिवार में सिर्फ दो बालिकाओं का ही निवेश खाता खोला जाता है।
- बालिका की उम्र खाता खुलवाते समय 10 साल से कम होनी आवश्यक है।
- एक बिटिया के नाम से केवल एक बचत खाता की खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन देते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। इसलिए आप निम्नलिखित सभी दस्तावेजों को तैयार रखें :-
- बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का पैन कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- यदि बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा कोई अन्य दस्तावेज मांगा जाता है तो वह भी देना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता कैसे खोले?
- निवेश खाता खुलवाने हेतु सबसे पहले आपको अपने समीप के किसी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में चले जाना है।
- यहां पर आपको संबंधित अधिकारी के पास जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फार्म ले लेना है।
- इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में प्रत्येक जानकारी जो भी आपसे पूछी गई है ठीक तरह से दर्ज करना है।
- अब जो भी दस्तावेज आपसे मांगे गए हैं इन सबकी फोटो कॉपी कराकर आपको फॉर्म में लगा देने हैं।
- इसके बाद आपको अपना सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना है।
- बस इस तरह से आप अपनी बिटिया के सुरक्षित भविष्य के लिए योजना के तहत निवेश खाता शुरू करवा सकते हैं।
मेरा नाम तन्वी है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 5 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में Mission Youth JK जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।