राशन कार्ड धारकों के लिए आई बढ़ी खबर राशन कार्ड योजना शंशोधन के दौरान किये गए है काफी सारे बदलाव।

राशन कार्ड योजना जोकि काफी प्रचलित योजनाओं में से एक है एवं आज भी बहुत से परिवार इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं।

राशन कार्ड योजना के अंतर्गत नए नियमानुसार अपात्र नागरिको को योजना से हटाया गया है एवं पात्र लोगों को जोड़ा गया है।

राशन कार्ड दस्तावेज को श्रेणी एवं परिस्थिति के अनुसार तीन भागों में आवंटित किया गया है एपीएल, बीपीएल, एएवाय।

राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदन देना होता है उसके बाद पात्र नागरिको की लिस्ट साझा की जाती है।

जिन आवेदकों का नाम लाभार्थी लिस्ट में प्रकाशित होता है उन्हें कुछ ही समय उपरांत राशन कार्ड प्राप्त हो जाता है।

राशन कार्ड में एक बदलाव और हुआ है चावल की जगह  रिफाइंड तेल, मक्का, नमक, मसाले इत्यादि दिए जाने है।

राशन सामग्री में बदलाव करने का उद्देश्य नागरिको की सेहत का ध्यान रखते हुए पोषक तत्व प्रोवाइड करना है।

राशन सामग्री में बदलाव करने का उद्देश्य नागरिको की सेहत का ध्यान रखते हुए पोषक तत्व प्रोवाइड करना है।